कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही भारत जोडो यात्रा का प्रतिनिधित्व कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा अभी कर्नाटक में चल रहा है, जिसमें कर्नाटक कांग्रेस की पूरी टीम पूरी ताकत से भीड़ जुटा रही है।
राहुल गाँधी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत, हिंसा और गुस्से से लड़ने के लिए है। भाजपा को यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एक होकर खड़ा रहेगा। इस यात्रा में वह संदेश साफ दिखाई दे रहा है, यात्रा में कोई हिंसा, नफरत, गुस्सा नहीं है।
आगे राहुल गाँधी ने कहा कि नफरत और प्यार की ये जंग कोई नई नहीं है। यह वही लड़ाई है जो बसवन्ना जी, नारायण गुरु जी और अंबेडकर जी ने लड़ी थी। इन महान नेताओं की आवाज गूंज रही है। इनमें से किसी भी नेता ने हिंसा या नफरत का प्रचार नहीं किया।
राहुल गाँधी कर्नाटक में सत्ता पर बैठी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधायक ने खुद कहा है कि सीएम का पद 2500 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। नौकरियां कर्नाटक में बिक्री के लिए हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट 80 लाख रुपये में बिकी। सहायक प्राध्यापकों के पद बेचे जाते हैं। इंजीनियरिंग पोस्ट बिकती हैं। सब कुछ जो ये लोग बेच सकते हैं, बेच सकते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बैठी बीजेपी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। वे हर एक ट्रांजैक्शन पर 40% कमीशन लेते हैं। 13,000 प्राइवेट स्कूलों ने 40% कमीशन दिया है। इसके लिए मेरी बात न लें। बीजेपी विधायक खुद कह रहे हैं सबसे भ्रष्ट सरकार है।