NIA द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों और उनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के संबंध में जीरो टॉलरेंस होना चाहिए।
पीएफआई कार्यालयों और नेताओं के आवासों पर छापे के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सांप्र’दायिकता और हिं’सा के सभी रूप, चाहे वे कहीं से भी आते हों, समान हैं और उनका मुकाबला किया जाना चाहिए। जीरो टॉलरेंस होना चाहिए।”
बता दें कि 12 राज्यों में PFI के खिलाफ NIA की जारी रेड के बीच गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग संपन्न हुई है। इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, NIA के DG, NSA अजीत डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
PFI के राज्य और जिला स्तर के नेताओं के आवासों पर छापेमारी की गई है, जिसमें मलप्पुरम जिले के मंजेरी के PFI अध्यक्ष ओएमए सलाम का घर और PFI दफ्तर भी शामिल है। कई शहरों में की जा रही छापेमारी के विरोध में PFI और एसडीपीआई एक साथ आ गए हैं।
आज छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्ता’र किया गया है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टे’रर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।