आईपीएल: आईपीएल 2022 37 मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स सामने मुंबई इंडियंस। लखनऊ 5वे स्थान पर वही मुंबई 10वे स्थान पर लखनऊ 7 मैच मैं से 3 मैच हारी और 4 मैच जीती। वही मुंबई 7 मैच मे से सभी मैच हारी।
ये मैच मुंबई वानखेड़े स्टेडियम मे खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला
ये भी पढ़ें: कोरोना प्रोटेकॉल को लेकर गंभीर हुए सीएम योगी
लखनऊ की बल्लेबाज़ी। मैदान पर ओपनिंग करने आए के एल राहुल और क्विंटन डिकॉक। शुरू के 3 ओवर तक सब ठीक था लेकिन तीसरे ओवर की आखरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ली डिकॉक की विकेट।
अब डालते ते स्कोर बोर्ड पर नज़र के एल राहुल {103} क्विंटन डिकॉक {10} मनीष पांडे {22} मार्कस स्टोइनिस {0} क्रुणाल पांडे {1} दीपक हूडा {10} आयुष बडोनी {14} जैसन होल्डर {0}
मुंबई के गेंद बाज़ी। जसप्रीत बुमराह {1} डेनियल समस {1} जयदेव उनादकट {0} पोलार्ड {2} रिले मेरेडिथ {2} शौकीन {0}
मुंबई की बल्लेबज़्ज़ी मैं ईशान किंशन और रोहित शर्मा की साझेदारी बढ़िया चल रही थी लेकिन उसको तोड़ने ने आए रवि बिश्नोई सातवे ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन का विकेट। ईशान किशन {8} रोहित शर्मा {39} डेवल्ड ब्रेविस {3} सूर्यकुमार यादव [7] तिलक वर्मा {38} पोलार्ड {19} सेमस {3} जयदेव उनादकट {1} शौकीन {0} जसप्रीत बुमराह {0}
लखनऊ की गेंदबाज़ी। मोसिन खान {1} रवि बिश्नोई {1} आयुष बडोनी {1} क्रुणाल पांडे {3} चमीरा {0} जैसन {1}
ये भी पढ़ें : विचारों की भिन्नता लेकिन व्यक्ति पर पूर्ण विश्वास गांधी की सबसे बड़ी विशेषता
क्रुणाल पांडे ने पोलार्ड का विकेट ले कर मुंबई की सारी उम्मीदें तोड़ दी और लखनऊ 36 रनो से जीती। जीत के साथ लखनऊ चौथे स्थान पर।