नई दिल्ली: सुरो की मलिका’ लता मंगेशकर हमेशा के लिए सबको छोड़कर चलीं गईं, मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है, फिल्म जगत से लेकर राजनीति और आम लोग तक लता मंगेशकर के निधन के बाद गमगीन हैं।
पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, संगीत प्रेमी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं, देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है, अमिताभ बच्चन लता दीदी के जाने से काफी निराश हैं, अमिताभ बच्चन ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि लता दीदी हमेशा के लिए छोड़कर चली गई।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में लिखा- वह हमें छोड़कर चली गईं, एक लाख सदियों की आवाज हमें छोड़ गई, उनकी आवाज अब स्वर्ग में गूंजेंगी, शांति के लिए प्रार्थना, बता दें कि पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई में निधन हो गया है।
वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं, लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा.
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया था कि ”आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है, उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे, उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था।
लता मंगेशकर की उम्र 92 साल थीं, वहीं, शाम को 6,30 बजे शिवाजी पार्क में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा, लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी।