दिल्ली:शिया वक्फ बोर्ड का पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को इस्लाम से बाहर किए जाने के बाद धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण त्यागी बन जाने के बाद तमाम चैनलों पर उसकी खबरें चलाई जा रही हैं। यूट्यूब पर चल रही ऐसी ही कई खबरों के टाइटल पोस्टर पर फरहत नकवी को वसीम की पत्नी की तौर पर दिखाया गया है। एक पोस्टर पर फरहत की फोटो के नीचे मुस्लिम पत्नी और वसीम के फोटो के नीचे हिंदू पति लिखा गया है।ये भी देखें:अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें
धर्म बदलकर जितेंद्र नारायण त्यागी बने वसीम रिजवी के संबंध में यूट्यूब पर चलाई गई एक खबर के टाइटल पोस्टर पर बतौर उनकी पत्नी अपना फोटो दिखाए जाने पर मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। फरहत ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी देखें:आक्सीसन से नहीं हुई यूपी में किसी मरीज की मौत योगी के मंत्री के बयान पर पढ़िये कुमार विश्वास का ट्वीट
फरहत का कहना है कि यूट्यूब पर जो चल रहा है, उसके पीछे उन्हें बदनाम करने की बड़ी साजिश लग रही है। न सिर्फ उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है बल्कि उन्हें मानसिक यातना भी पहुंचाई गई है। उन्होंने फिलहाल किसी पर आरोप लगाने से इनकार करते हुए कहा कि हो सकता है कि ये उन लोगों की साजिश हो जो उनका काम पसंद नहीं करते। वह समाज की महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, जिसे तमाम लोग पसंद नहीं करते।
फरहत ने कहा कि इससे पहले भी उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की जा चुकी है। अब वह चैनल के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगी। फिलहाल उन्होंने इस संबंध में आईबी से ऑनलाइन शिकायत की है। सोमवार को एसएसपी से मिलेंगी। बता दें कि फरहत तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की लड़ाई लड़ती रही हैं। दो साल पहले जब वसीम उर्फ जितेंद्र नारायण ने अपनी पत्नी को घर में कैद कर दिया था, तब फरहत उन्हें मुक्त कराने के लिए वसीम के घर लखनऊ पहुंची थीं।