कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र यूपी के विकास का दस्तावेज होगा : प्रियंका गांधी
लखनऊ 06 दिसम्बर । कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला दस्तावेज होगा। मेनिफेस्टो कमेटी व प्रचार समिति व विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लुलु, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
ये भी देखें:अफगानिस्तान: महिलाओं के अधिकारों के लिए उठाए जाएं सख़्त कदम: तालिबान
बैठक में जनमत द्वारा तैयार किए गए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रियंका ने कहा कि यूपी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र ने युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित तबकों समेत सभी वर्गों की आवाज को जगह दी है।.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला दस्तावेज होगा। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आगामी चुनावी घोषणा पत्र के अलावा टिकट वितरण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।