नई दिल्ली : जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस के बीच तनातनी जारी है, कुमारस्वामी की कांग्रेस को लेकर की गई टिप्पणी पर अब सिद्धारमैया ने उन पर पटलवार किया है.
सिद्धारमैया ने कहा, ‘कुमारस्वामी की अच्छी छवि नहीं रही है, वह अपने झूठ के लिए मशहूर हैं, वह राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलते हैं.’
ये भी पढ़ें : लेख : विज्ञापन/TRP की दौड़ में पत्रकारों के हालात : मो. जहांगीर
सिद्धारमैया ने कहा, ‘हमारे पास 80 सीट थीं और कुमारस्वामी के पास 37 सीट थीं लेकिन फिर भी हमने उन्हें एक साल तीन महीने के लिए CM बनाया, अब उन्हें हमें यह बताना चाहिए कि किसका फायदा हुआ, वह वेस्ट एंड होटल से सरकार चला रहे थे.’
बता दें कि एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस से हाथ मिलाकर व गठबंधन सरकार बनाकर पार्टी ने राज्य की जनता के बीच बनाया और 12 साल तक बरकरार रखा गया भरोसा खो दिया.
कुमारस्वामी ने कहा कि वह ‘जाल’ में फंस गए थे, उन्होंने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने भी उन्हें इतना बड़ा धोखा नहीं दिया.
कुमारस्वामी ने मैसूर में कहा, ‘मैने 2006-07 में राज्य की जनता का जो भरोसा हासिल किया था और जिसे 12 साल तक बरकरार रखा था वह कांग्रेस से हाथ मिलाकर खो दिया.’
ये भी पढ़ें : IND Vs AUS 2nd T20: दोनों टीमों में बदलाव होना तय
पूर्व CM ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाना चाहिये था, जिसने जद (एस) को BJP की ‘बी’ टीम कहकर उसके खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन एचडी देवगौड़ा के रुख की वजह से वह गठबंधन सरकार बनाने के लिये राजी हुए थे.
उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी को अपनी मजबूती खोकर उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है,,,मैं देवगौड़ा की भावनाओं के चलते जाल में फंस गया था, जिसका खामियाजा स्वतंत्र रूप से 28-40 सीटें जीतने वाली मेरी पार्टी को बीते तीन साल में हुए चुनाव के दौरान भुगतना पड़ा है.’