आईपीएल: (IPL 2020) के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का आईपीएल 2020 में सफर समाप्त हो गया। पहली बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम करने का कोहली का विराट कोल्हि सपना भी चकनाचूर हो गया।
आखिरी के मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन और इस सीजन से बाहर होने के बाद बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के फैन्स से माफी मांगी है और अगले साल बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें: देश के नंबर वन साइंटिस्ट बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर इमरान अली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘सारे ही हमारे आरसीबी के फैन्स, धन्यवाद आपका हमको इस तरह से सपोर्ट करने के लिए। आप लोगों की शुभकामनाएं हमारे साथ इस पूरे टूर्नामेंट में रही। आप लोगों के सपोर्ट के चलते हम मैदान पर हम प्रदर्शन कर पाए, लेकिन वो शायद काफी नहीं था।
उम्मीद करते हैं अगली साल बेहतर करेंगे। माफी चाहता हूं कि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हमने अपना बेस्ट दिया और काफी फन किया। टूर्नामेंट में हमारे लिए कई चीजें पॉजिटिव रहीं, जिनको हम आगे लेकर जाने चाहेंगे। धन्यवाद आपका हमको सपोर्ट करने के लिए और हमेशा हमारे पीछे खड़े रहने के लिए।’
ये भी पढ़ें: क्या बाइडेन को जीत की बधाई नहीं देंगे ट्रंप? टूट सकती है अमेरिका की 124 साल पुरानी परंपरा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत इस सीजन लाजवाब तरीके से की थी और पहले 10 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद टीम रास्ता भटक गई और लीग स्टेज के आखिरी चार मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। किस्मत के दम पर बैंगलोर प्लेऑफ में तो पहुंची, पर टीम का प्रदर्शन एलिमनेटर मैच में भी काफी खराब रहा।