प्रदीप माथुर पुर्व विधायक मथुरा हरेन्द्र मालिक पुर्व संसद , आचार्य प्रमोद कृष्णन बदरूद्दीन क़ुरैशी महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी योगेश दिक्षित महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पुर्व मंत्री सतीश शर्मा जी को आज ब्राह्मणों के पलायन के बारे में पड़ताल करने के लिए श्रीमति पिर्यान्का गांधी और श्री अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर पीड़ित पक्ष से मिलने जाना था।
लेकिन पुलिस ने हम सब गंग नहर मुराद नगर पर रोक कर रखा। पुलिस से काफी बहस के बाद पुलिस ने साफ शब्दों में कहा ऊपर से आदेश हें हम आपको नही जानें देंगे अचार्य प्रमोद किरषणं और सतीश शर्मा जी को पुलिस ने वापस ग़ाज़ियाबाद के लिए रवाना कर दिया लेकिन पुलिस से बचते हुए प्रदेश कांग्रेस के दो जूझारू महासचिव योगेश दीक्षित और बदरूद्दीन कुरेशी प्रदीप माथुर पुर्व विधायक,
ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने भी जुकरबर्ग से की फेसबुक की शिकायत बीजेपी के प्रति झुकाव का आरोप
को शामली पहुचने से पहले एक बार फिर फगोन थाने के पास रोक लिया वहाँ पर प्रदीप माथुर पुर्व विधायक और पुर्व सांसद हरेन्द्र मलिक् जी पहलेसे ही मौजूद थे हम भी वहाँ पहुँच गए पुलिस से वहां भी बहस हुई लेकिन हैम भी अडिग थे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पुलिस बार बार हमसे यहां भी यही कह रही थी के आप वापस चले जाओ बाद में काफी देर के बाद पुलिस प्रसाशन इस बात के लिए तैयार हुआ के हम पीड़ितों को थाने बुलवाकर आपकी मुलाकात करवा देते है
इसके लिए हम पिर्त्तिनिधी मंडल के सम्मानित सदसय भी तैयार होगय एस पी देहात सी ओ और पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव से कुछ पीड़ित परिवारों के लोगो से हमारी मुलाकत कराई गई प्रतिनिधि मंडल की उनसे बात चीत हुई हम लोगो ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने का वादा किया और बताया पिर्यान्का गांधी और अजय कर लल्लू प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस आपके साथ है
किसी भी तरह की अब कोई समस्या हो तो आप हमलोगों से फोन पर बात करसते है पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा और मसह सम्मान का भरोसा दिलाया उसके बाद हम सबलोग वहाँ से वापस आये।
उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रसाशन जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक रहा है परेशान कर रहा है ऊस से ऐसा लगता के योगी सरकार कांग्रेस घबराई हुई है।में अपने कार्यकर्ताओं को ये बताना जरूरी समझता हूँ के हमारी ये लड़ाई उस वक्त त जारी रहेगी जब तक इस ढोंगी सरकार को सत्ता से बाहर न करदेंगें।
ये भी पढ़ें: ‘एक्ट ऑफ गॉड’ वाले बयान पर बिफरे चिदंबरम, मानव निर्मित आपदा के लिए भगवान को दोष मत दो
इस मुहिम को कामयाब बनाने में शुक्र गुज़ार हु मोदी नगर से प्रदेश कांग्रेस के पुर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल जी का मोदी नगर के शहर अध्य्क्ष जी का ग़ाज़ियाबाद के ज़िला अध्यक्ष बिजेन्दर यादव जी का प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार गुड्डु जी का वो सब सेकड़ों कार्यकर्ता के साथ मुरादनगर गंगा नहर चौकी पर एक फ़ोन करने के बाद पहुचे सभी भाइयों का इस इंसाफ की लड़ाई में साथ देने के लिए शुक्रिया।