पश्चिम बंगाल: फेसबुक को लेकर भारत में राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से फेसबुक प्रमुख को लेटर लिखे जाने की बीच तृणमूल कांग्रेस ने भी जुकरबर्ग से भाजपा के प्रति झुकाव का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
ममता बनर्जी की पार्टी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के सामने बीजेपी के प्रति कथित झुकाव का मामला उठाते हुए दावा किया कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कई सबूत मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया कंपनी के प्रतिनिधियों से सवाल-जवाब, फेसबुक विवाद पर आज संसदीय समिति में चर्चा
पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र में उनके साथ पहले की मुलाकात का जिक्र भी किया, जिसमें इनमें से कुछ मामलों को उठाया गया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ओ ब्रायन ने जुकरबर्गे से अक्टूबर 2015 में मुलाकात की थी।
”भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) को भारत के 2014 और 2019 चुनाव में फेसबुक की भूमिका को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।”
उन्होंने लिखा, ”भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में चुनाव होने में करीब कुछ ही महीने पहले, आपकी कंपनी के हाल ही में बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक करना भी फेसबुक और BJP के बीच संबंध की ओर इशारा करता है। फेसबुक के वरिष्ठ प्रबंधन के आंतरिक ज्ञापन सहित सार्वजनिक तौर पर कई ऐसे सबूत मौजूद हैं, जो पक्षपात साबित करने को काफी हैं।
ये भी पढ़ें: ‘एक्ट ऑफ गॉड’ वाले बयान पर बिफरे चिदंबरम, मानव निर्मित आपदा के लिए भगवान को दोष मत दो
इससे पहले गुरुवार को सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखा। प्रसाद ने जुकरबर्ग को तीन पन्नों का पत्र लिखकर कहा कि फेसबुक के कर्मचारी चुनावों में लगातार हार का सामना करनेवाले लोगों और प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को कथित अपशब्द कहने वालों का समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की खबरों का हवाला देते फेसबुक और BJP के बीच ‘साठगांठ होने का आरोप लगाया।