देश और उत्तर प्रदेश के तमाम अहम मुद्दों पर ‘मुस्लिम टूडे के संवाददाता जीशान अहमद‘ ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव, पश्चिम यूपी में एक अलग पहचान रखने वाले बदरूद्दीन कुरेशी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया। कांग्रेस नेता CAA NRC समेत अन्य मुद्दों पर अपनी बेबाकी से बात रखी, पढें पूरा इंटरव्यू
प्रशन: जिस तरह से मोदी सरकार देश की बड़ी बड़ी कंपनियों को निजीकरण के नाम पर बेचती जा रही है अगर उसने आने वाले वक्त मे सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल बेच दिया तो इसके जनता पर क्या असरात आएंगे?
उत्तर: जिस तरह सर मोदी सरकार देश की बड़ी बड़ी कम्पनीयाँ निजीकरण के नाम पर बेचती जा रही है उससे ऐसा लगता है के जल्द से जल्द ये सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल भी अपने उद्योपति दोस्तों को जल्द बेच देंगे और हम यानी जनता इनके प्राइवेट स्कूल और हॉस्पिटल के लूट तन्त्र से संतुष्ट है, हमने बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सरकार बनाई है न कि सरकारी संपत्ति मुनाफाखोरों को बेचने के लिए।
सरकार घाटे का बहाना बना कर सरकारी संस्थानो को बेच क्यों रही है? अगर प्रबंधन सही नहीं तो सरकार का दायित्व है कि उसे सही करे, सही करने के बजाय अजनहितकारी फैसले लेकर सरकारें दायित्व निभाने से भाग रही है, भागने से तो काम नही चलेगा, इससे जनता का शोषण-दमन ही होगा।
यह एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। पहले सरकारी संस्थानों को ठीक से काम न करने दो, फिर बदनाम करो, जिससे निजीकरण करने पर कोई बोले नहीं, फिर धीरे से अपने आकाओं को बेच दो जिन्होंने चुनाव के भारी भरकम खर्च की फंडिंग की है। याद रखिये पार्टी फण्ड में गरीब मज़दूर, किसान पैसा नही देता। पूंजीपति देता है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान: अशोक गहलोत ने बैठक बुलाई, पायलट के गैर-मौजूद रहने की संभावना
प्रशन: अभी कुछ टाइम पहले मोदी जी लद्दाख गए थे उनोहने वहां पर कहा के हम विस्तार वाद के खिलाफ है हमें विस्तार वाद नही चाहिए उनका क्या मतलब था?
उत्तर: विस्तारवाद का विकल्प विकासवाद है” ये शब्द पंडित नेहरुजी ने संसद में बोला था..मोदी जी ने कॉपी पेस्ट मार दिया । हाहाहा हाहाहा
मोदी ने आज “अखंड भारत” कल्पना की अर्थी निकाल दी..बोला विस्तारवाद नही चाहिए..कैसी कायरतापूर्ण बात की है!!
आगर विस्तारवाद नही होता तो – पाकिस्तान के 2 टुकड़े नही होते, – 1965, 67, 75, 86, 99 की जंग नही होती, – परमाणु बम का विस्फोट नही होता, – मालदीव, श्रीलंका में सेना नही भेजी जाती, – गोवा, चंदननगर, दादर नागरा, सिक्किम भारत का हिस्सा नही होते..
और विकासवाद नही होता तो कांग्रेस 0% से 9.5% की जीडीपी तक नही पहुंचती..मोदी ने क्या किया? 7.5% की जीडीपी को 3% कर दिया..ये “विध्वंसवाद” है।

प्रशन: क्या केन्द्र सरकार कोविड 19 जैसी घातक बीमारी से लड़ने में फेल होगई है आप क्या सोचते है?
उत्तर: कोराना वायरस महामारी पर काबू करने में भारत सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई बिना किसी कार्य योजना के पूरे भारत को लोकडाउन कर दिया गया जिसका परिणाम लाखों श्रमिक विस्थापित हो गए उद्योग धंधे को भारी नुकसान उठाना पड़ा जिससे पूरी अर्थव्यवस्था 1947 से भी बुरी स्थिति में पहुंच गई और आज की स्थिति में भी यह नहीं कह सकते कि उद्योग धंधे भारत की अर्थव्यवस्थाअपनी स्थिति में आने में कब तक का समय लगेगा चलो मान लेते हैं।
जब यह महामारी आई हमारे पास इससे लड़ने के लिए संसाधनों की कमी थी आज 3 महीने बाद भी पूरी तरह से संसाधन नहीं जुटा पाए इसे हम विफलता के लिए कौन दोषी है क्या विपक्ष दोषी है आज इस महामारी से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की प्रक्रिया इतनी धीमी है कि जो रिपोर्ट हैं वह 3 चार दिन में आ रही है भारत के जनसंख्या घनत्व को देखते हुए जो अभी तक टेस्ट हुए हैं ऊंट के मुंह में जीरा हैं।
यदि टेस्टिंग प्रक्रिया इसी तरह चलती रही तो इस बीमारी पर काबू पाने में कितना समय लगेगा कुछ निश्चित नहीं है और इस बीमारी से जो परिणाम सामने आएंगे बहुत ही भयंकर होंगे भुखमरी बेरोजगारी अपनी चरम पर पहुंच जाएगी इस पर काबू पाना कितना कठिन कार्य होगा आने वाला समय ही बताएगा क्योंकि सरकार के पास कोई भी कार्य योजना नहीं है सीवाय बात बनाने के।
प्रशन: क्या वजह है कि चीन लगातार भारती छेत्रों पर कब्ज़ा करने के बावजूद हमारे 20 से ज़्यादा सैनिक भी मारे गए है सीमा पर लेकिन केंद्र सरकार की तरफ सर कोई ठोस कदम नही उठाया जारहा है ऐसा क्यों?
उत्तर: लद्दाख में जिस तरह से एक बड़ी घटना घटी हमारे 20 से ज़्यादा जांबाज़ सैनिकों को चीन के सेनिको ने डंडे और पत्थरों से बेदर्दी से मार दिया घटना को देर तक छुपाया गया जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है इस पर ना तो हमारे 56 इंच वाले प्रधान मंत्री ना ही निंदा मंत्री जो अब रक्षा मंत्री है न चाणक्य जी कोई सामने नही आ रहा ऐसा लग रहा है के घटना हमारी सरहद पर हुई ही नही।
अगर ये दुस्साहस पड़ोसी पाकिस्तान कर देता तो अब तक तो मीडिया अपने नफरत के गोलों से सरहद के पार लाहौर तक पहुंच चुका होता बड़े बड़े नेता अपने सियासत के ज़हरीले बोल लेकर मीडिया के मोर्चो पर डट चूके होते और देश के अंदर भी नफरत की फसल उगा चुके होते लेकिन अभी तक न मुछो पर ताऊ देने वाला जेनरल नज़र आया न ही बड़बोले नेता क्या हमारी फौजी जवानों का लहू इतना सस्ता है।
जनता जानना चाहती है के चीन को जवाब कब दिया जाएगा मोदी जी अगर आपके सीने में वो आग नही है और बीजेपी आरएसएस का ज़मीर मर चुका है तो हमारे फौजी भाईयों को खुली छूट देदो वो खुद अपनी शहादतों का हिसब चुकता कर लेंगे अरे उनके हज़ार मर जाएं मेरी बाला से,हमारा एक भी सैनिक शहीद क्यों हो ? हम जंग की इस घड़ी में अपनी सेना के साथ खड़े है लेकिन इस निक्कमी सरकार के साथ नही ।
जब देश आजाद हुआ था उस वक्त सब कुछ नही था, सिर्फ अपने जवानों के भरोसे के बूते हमने जूनागढ़, हैदराबाद, कश्मीर, गोआ, सिक्किम, सियाचिन और सर क्रीक को भारत भूमि का हिस्सा बनाया। वह नेतृत्व की ताकत थी, सीने का चौडापन था। जब कुछ नही था न साहब, हमारे पास हौसला था।
आज हमारे पास सब है। फ़ौज है, साजोसामान है, परमाणु बम है, सेटेलाइट टेक्नोलॉजी है, इकॉनमी है, दुनिया मे डंका है, मगर नही है तो हौसला, हिम्मत, सीने का चौडापन.. वही जिसका दावा 56 इंच की जुबान ने किया था।
प्रशन: उत्तर प्रदेश शिक्षा भर्ती घोटाले को आप कैसे देखते है।
उत्तर: अखिल भारतीय कोंग्रेस महासचिव जी ने कहा है शिक्षक भर्ती में जिस तरह से गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। ये गड़बड़ियां पूरी व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह हैं। उप्र के युवाओं का भविष्य रौंदा जा रहा है।
सरकार इन गड़बड़ियों से जुड़े सारे तथ्य सामने लाए ताकि युवाओं की मेहनत बेकार न जाए और भर्तियों की सही प्रणाली विकसित हो। उत्तर प्रदेश में लाखों नौजवान बेरोजगार हैं हमारा युवा वर्ग मेहनत करके सरकारी प्रतियोगिताओं की परीक्षा देता है सरकारी परीक्षा पास करने के बाद ही वह अपने जीवन को सार्थक कर पाता है ।
लेकिन प्रदेश सरकार व सरकारी तंत्रों की मिलीभगत से सरकारी प्रतियोगिताओं को घोटाले की भेंट चढ़ा दिया जाता है। ऐसे घोटाले न सिर्फ युवाओं का भविष्य खराब करते हैं बल्कि जीवन में उनके आगे बढ़ने की महत्वाकांक्षा को भी नकारात्मकता देते हैं।
उत्तर प्रदेश में पीडीएस,डीएचएफएल, जूता मौजा घोटाला इत्यादि घोटाले सामने आ रहे हैं अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला सामने आया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी घोटाले में संलिप्त पाए गए हैं लेकिन प्रदेश सरकार भाजपा के नेताओं को बचाने में लगी हुई है। प्रदेश सरकार के इस घोटाले की वजह से उत्तर प्रदेश में हजारों नौजवान छात्रों का भविष्य अधर में लटक हुआ है।
प्रशन: आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे आज कल पुलिस वहाँ के छात्रों को पकड़ कर जेल में डाल रही है इसपर आप क्या कहना चाहेंगे?
उत्तर: वो मेरे लिए मादरे तालीम गाह है में 15 सालों तक जामिया में रहा हमे वहा गांधी जी नेहरू जी मौलाना अबुलकलाम आज़ाद, मौलाना मोहम्मद अली जोहर की तालीमात को कूट कूट कर हमारे अंदर डाला गया हम गांधी और आज़ाद की मुश्तर्का विरासत है।
जामिया के छात्रों ने CAA-NRC पर गांधी वादी तरीक़े से उसकी मुखालफत की विरोध कीया लेकिन सरकार ने दमन की नीति अपनाई छात्रों पर लाठीचार्ज किया लाइब्रेरी में घुस कर तोड़फोड़ की यहा तक कि लड़कियों को भी नही नही बख्शा अब केंद्र की पुलिस का यह रवैया निंदनीय है। दिल्ली दंगों में उन्हें दोषी बताकर गिरफ़्तार और प्रताड़ित किया जा रहा है।
सच्चाई यह है कि उन छात्र छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है जो NRC और CAA के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में भागीदार थे। शांतिपूर्ण विरोध हर नागरिक का अधिकार है। ऐसी दमनकारी और अन्यायपूर्ण कार्रवाई पर तुरन्त रोक लगनी चाहिए और जेल में बंद निर्दोष छात्र छात्राओं तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाना चाहिए।
प्रशन: उत्तर प्रदेश में बढते गुंडा राज लूट बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर कांग्रेस पार्टी क्या कर रही है?
उत्तर: प्रदेश मै व्याप्त गुंडाराज, लूट, हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लुटेरों, हत्यारों और बलात्कारियों का साथ देने वाली ढोंगी सरकार उनका साथ देती हुई नजर राही है आज एक ऐसी सरकार की ज़रूरत है जो न्यायप्रिय संविधान प्रेमियों व सबका साथ और सबका ख्याल रखे।उत्तर प्रदेश में क्राइम दिन पर दिन बढ़ते जारहे है पिछले सालो में क्राईम किस तेज़ी से बढ़ा है एके नज़र में समझ जाएगे ।
2018 में देश में 50.74 लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हुए थे, उसमें से 11.5% यानी 5.85 लाख मामले यूपी में रिकॉर्ड हुए। महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी यूपी टॉप पर; 2018 में 59 हजार 445 मामले आए थे, उसमें से 3 हजार 946 बलात्कार के मामले थे।
उत्तर प्रदेश में 2017 में ड्यूटी के दौरान 93 पुलिसकर्मियों की जान गई थी, 2018 में 70 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए ये सब बताता है कि उत्तर प्रदेश में गुंडा राज है और इस पर क़ाबू पाना योगी सरकार के बसकी नही है।

प्रशन: आप उत्तर प्रदेश से से है जिस तरह उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी लगातार विपक्ष का रोल अदा कर रही हैं क्या वो 2022 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा बनेगी ?
उत्तर: प्रियंका गांधी जी 2022 में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगी या नही यह तो उन्हीं को तय करना है या पार्टी के बड़े लीडर तय करेंगे हाँ में ये ज़रूर कहना चाहूंगा के उत्तर प्रदेश का एक एक कार्यकर्ता और प्रदेश का हर नेता उनके नेतृत्व मे लगाततार मंथन में है संघर्ष शील है जो वर्तमान में अवाम से जुड़ी समस्याऐं है पार्टी पूरे दमखम से उठा रही है 1989 से हम सत्ता से बाहर है फिर भी हम पूरी ताकत से अवाम के साथ खड़े है।
ये भी पढ़ें: बिहार में 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
प्रशन: पूरे देश भर मे कांग्रेस की छात्र ईकाई NSUI छात्रों के प्रमोशन के लिए आंदोलन कर रही है लेकिन लुखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र जब आंदोलन करते है तो उनपर संगीन धाराओं में पुलिस के ज़रिए केस दर्ज कर कर लिए जाते है इस पर पार्टी का क्या स्टैंड है?
उत्तर: देखए जहा तक सवाल छात्रों के हितों का तो हम हमेशा उनके साथ रहे है और आगे भी हम उनकी समस्याओं के साथ जुड़े रहेंगे दूसरा कॅरोना संक्रमण को देखते हुए उनकी परीक्षा रद होनी चाहिए और उनको प्रमोशन का हक है सभी स्कूल कोलिज या विश्वविद्यालय को छत्रों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनको प्रमोट कर देना चाहिए।
इसी के साथ जिस तरह से लोगो की जेब खाली होगई है आर्थिक संकट बढ़ रहा है उनकी कि 6 महीने की फीस भी माफ होनी ज़रूरी है इसके लिए NSUI दुआरा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथ मिलकर एक अभियान सोशल प्लेटफार्म पर speekup for students रखा गया था जो बहुत कामयाब रहा इसके ज़रिये बहुत बड़ी तादाद में छात्र छात्राओं ने विडिओ बना के अपनी बात फसेबूक इंस्टाग्राम वाट्सअप पर रखी ।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने सारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करलिया है उनकी सरकार में अगर किसी ने भी धरना प्रदर्शन केया अपनी मांगों को लेकर तो उनको गंभीर धाराओ में लोगो जेल में डालने का काम किया है कांग्रेस पार्टी इन्ही मूल्यों के लिए मैदान में है हम जेल जाने से नही डरते है ।
हमारे अध्य्क्ष अजय कुमार लल्लु जी तकरीबन एक महीने जेल में रहकर आये है उनका कुसूर सिर्फ ये था के वो ग़रीबो की मज़दूरों की लड़ाई लड़ रहे थे ।अभी कुछ रोज़ पेहले कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन शाहनवाज़ आलम को उनके घर से पुलिस ने उठा लिया बिना किसी अग्रिम सूचना के ताना शाही चल रही है ।