कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत में हैं। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए पद्म पुरस्कार समारोह को भी टाल दिया गया है। कोरोना वायरस के कारण पद्म अवार्ड समारोह को टाल दिया गया है। दरअसल, यह समारोह तीन अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाला था।
ANI के मुताबिक, 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाला पद्म अवार्ड समारोह टाल दिया गया है। जल्द ही नई तारीख और समय का ऐलान किया जायेगा। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है।
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई खेल इवेंट और कार्यक्रमों को रद्द अथवा स्थगित किया जा चुका है। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।
ये भी पढ़ें: Yes Bank को उबारने के लिए Axis, Kotak, HDFC और ICICI करेगी 3100 करोड़ रुपए का निवेश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए 84 लोगों के संपर्क में आए 4,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए सात लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। इस विषाणु से संक्रमित पाये गये सात व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उनमें पांच उत्तर प्रदेश और एक राजस्थान और एक दिल्ली के थे। अधिकारियों ने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आये 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी। इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है।’
ये भी पढ़ें: कोरोना से मौत का आंकड़ा 5000 पार, पढ़ें देश-दुनिया में COVID-19 से जुड़े सारे अपडेट्स
सऊदी अरब से हाल में लौटे कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महिला का पुत्र विदेश से आया था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। महिला की मौत मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण हुई।