नई दिल्ली: विश्व कप सेमीफाइनल के लगभग 3 सप्ताह बाद टीम इंडिया का क्रिकेट अभियान शुरू हो चुका है। इस बार चुनौती वेस्टइंडीज से उसके ही घर में निपटने की है। इस दौरे पर भारत सबसे पहले 3 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहा है। खास बात यह है कि विंडीज गत टी20 चैंपियन है और इस प्रारूप में वह दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच अमेरिका के प्लोरिडा में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच 8 बजे से टीवी पर देखा जा सकता है।
इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के लिए अगले साल अक्टूबर-नंवबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां करने का समय भी शुरू हो चुका है। भारत ने कई युवा खिलाड़ियों से सजी अपनी टीम के साथ इसकी शुरुआत भी कर दी है। टीम में शिखर धवन की वापसी का मतलब है कि नंबर चार पर केएल राहुल बैटिंग करेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की टीम के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत किस नंबर पर बैटिंग के लिए उतरते हैं। इस सीरीज के साथ पंत को तराशने की बहुचर्चित प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
युवा खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों के लिए दोबारा मिला मौका भुनाने का समय है तो वहीं वाशिंगटन सुंदर, चाहर बंधुओं, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का मौका होगा।
जहां तक वेस्टइंडीज की बात है कि यह टीम टी20 फार्मेट का पर्याय बन चुकी है। कीरोन पोलॉर्ड और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति से इस टीम में जरूरी अनुभव भी शामिल हुआ है। हालांकि आंद्रे रसेल का चोट के कारण बाहर होना जरूर विंडीज के लिए झटका है लेकिन अपने घर में शिरमोन हेटमायर, ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉट्रेल जैसे युवाओं के लिए जलवे दिखाने का भरपूर अवसर होगा।