नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट हिना खान और विकास गुप्ता में काफी दोस्ताना हो गया है. बिग बॉस सीजन के दौरान दोनों में हमेशा नोंक-झोंक चलती रहती थी . असल दुनिया में अब दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं. विकास गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यूट्यूब का लिंक शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हिना खान की खूब बखान करते हुए नजर आ रहे हैं. विकास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अपने सुबह की शुरूआत हिना खान का गाया हुआ सॉन्ग ‘इक कुड़ी’ से कीजिये, जोकि उनके यूट्यूब चैनल पर है.’
विकास गुप्ता ने ट्विटर पर आगे लिखा, ‘मैं हमेशा कहता हूं वह एक एक्टर के तौर शानदार सिंगर भी हैं. ऑल द बेस्ट लल्लिया.. और इसे सब्सक्राइब करना बिल्कुल भूले.’ हिना खान ने इस पर विकास के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ‘अरे कितनी स्वीट हो आप