नई दिल्ली – पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव में कासिम नाम के एक शख्स को तथाकथित गौरक्षको ने पीट पीट कर मार डाला था। इस केस के मुख्य आरोपी को 18 दिन बाद ही जमानत मिल गई थी, और वह जमानत पर बाहर आ गया था। अब यह केस सुप्रिम कोर्ट पहुंच गया है।
इस लिंचिंग में जिंदा बचे 65 वर्षीय समयुद्दीन ने याचिका दायर करके इस केस के आरोपियों की ज़मानत रद्द करने और लिंचिंग केस का ट्रायल यूपी से बाहर करवाने की मांग की है। समयउद्दीन के वकील ने याचिका दाखिल करके इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख सोमवार को तय की है।
पीड़ित ने मांग की है कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन होना चाहिए और इस मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश से बाहर होनी चाहिए। बता दें कि बीते रोज़ समाचार चैनल एनडीटीवी ने इस केस के मुख्य आरोपी का स्टिंग ऑपरेशन प्रसारित किया था, इस स्टिंग में इस का आरोप साफ साफ कह रहा था कि उसी ने कासिम को मारा है।
बता दें कि 19 जून को कासिम नाम के शख्स को पीट पीट कर मार दिया गया था, गौरक्षकों ने कासिम पर आरोप लगाया था कि वह गाय काटने जा रहा था। जिस वक्त कासिम को बेरहमी से पीटा जा रहा था उसी वक्त समयुद्दीन उसे बचाने के लिये आये थे लेकिन इस तथाकथित गौरक्षकों ने 65 वर्षीय समयुद्दीन के साथ भी बेरहमी से मार पीट की थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।