सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की गोली लगने से मौत के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए डीएम पीके पांडेय ने जिले में मोबाइल इंटेरनेट सेवाएं अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है. हालात तनावपूर्ण होने की वजह से रैपिड एक्शन फोर्स के साथ भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है.
दरअसल, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के छोटे भाई सचिन वालिया की उनके गांव रामनगर में उस समय गोली लगने से मौत हो गई जब वह अपने घर लौट रहा था. आरोप है कि गांव में स्थित महाराणा प्रताप भवन में महाराणा प्रताप जयन्ती कार्यक्रम में आए युवकों ने सचिन की गोली मारकर हत्या की है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. पूरे ज़िले में माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, अभी तक कोई हिंसक वारदात की खबर नहीं है. वहीं ज़िला अस्पताल में सचिन के परिजन और भीम आर्मी से जुड़े लोग हंगामा कर रहे हैं. मृतक सचिन की डेड बॉडी अस्पताल मोर्चरी में रखी हुई है. परिजन शव के पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े हुए हैं.
वहीं, पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. एहतियात के चलते पूरे जनपद में इंटरनेट सेवाएं अनिश्चितकालीन रूप से बंद कर दी गई है.