उस डायरेक्टर की कहानी, जिसने सलमान खान को दी थी पहली सुपरहिट फिल्म बॉलीवुड में फ़िल्में तो कई बनती हैं लेकिन इनकी फिल्में खासकर परिवार और प्यार के लिए जानी ही जाती हैं. बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेसेस तो सभी को नजर आते हैं लेकिन पर्दे के पीछे से उन्हें स्टार बनाने वाले कहे जाते हैं ‘किंग मेकर्स’.. बॉलीवुड के एक ऐसे ही किंग मेकर आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या की. ये ऐसे शख्स हैं जिनका एहसान सलमान खान भी मानते हैं. सलमान खुद कई इंटरव्यूज पर अपने सफल करियर का क्रेडिट सूरज को देते नजर आते है कहते है कि सूरज ने ही सलमान खान को बॉलीवुड का ‘प्रेम’ बनाया है. सूरज की सबसे खास बात ये है कि इनकी हर फिल्म में हीरो का नाम ‘प्रेम’ होता है. फिर चाहे वो हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, मैंने प्यार किया में सलमान खान हों या मैं प्रेम की दिवानी में ऋतिक रोशन.

हीरो का नाम तो प्रेम ही होगा . 22 फरवरी1964 को मुंबई में जन्मे सूरज बड़जात्या ने मुंबई और ग्वालियर से अपनी पढ़ाई करने के बाद सूरज ने भी इसी दुनिया को चुना. उनके इस फैसले को चुनने में उनके पिता के साथ साथ दादा भी हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ थे उन्होंने महेश भट्ट के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया. बाद में 1989 में उन्होंने फिल्म- मैंने प्यार किया बनाई. इसी फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान को भी एक नया जन्म दिया. फिल्म की कामयाबी को ऐसे समझा जा सकता है कि इस फिल्म को 35वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 12 नॉमिनेशन मिले. इसमें से 6 अवॉर्ड फिल्म के लिए गये. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, संगीतकार ,गीतकार , गायक, अभिनेता (डेब्यू) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (डेब्यू) के सारे अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को ही मिले.

सूरज बड़जात्या खुद ही कहते हैं कि उनके बैनर की फिल्मों को देखने के लिए भले ही आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ना जाएं. लेकिन आप अपनी बहन, मां या दादी के साथ उनकी फिल्म देखने जरूर जाएंगे. मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह, जैसी फिल्मों राजश्री प्रोडक्शन की ‘फैमिली फिल्में’ हैं. फिल्मी करियर में सूरज बड़जात्या ने सिर्फ 6-7 फिल्में बनाई हैं बीच में उन्होंने छोटे पर्दे के लिए कई सीरियल्स भी बनाए हैं.