अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के केंद्र सरकार की ओर से दायर की गई पुनर्विचार याचिका डालने का विरोध किया है। इस मामले में हिन्दू सभा ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में संगठन के लोगों ने मामले में सरकार से पुनर्विचार याचिका वापस लेने की मांग की।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सर्कार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे दिल्ली के रामलीला मैदान में सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल देश के दलित संगठनों द्वारा 2 अप्रैल को भारत बंद किया गया था। इस दौरान देश भर के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी किए गए। विपक्ष के द्वारा निशाना साधे जाने और हालात बेकाबू देख केंद्र सरकार की तरफ से एससी/एसटी एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर 2 अप्रैल को ही पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस याचिका पर 3 अप्रैल को हुई सुनवाई की गई। कोर्ट ने is पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि फैसले पर किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के मामले में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और अग्रिम जमानत देने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कानून के दुरुपयोग को देखते हुए उसमें ये बदलाव किए गए। लेकिन दलित संगठनों ने इन बदलावों से कानून के हल्के हो जाने की आशंका व्यक्त की थी और इसके विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था।