रायगढ़ स्थित एक किले में घूमने गए रितेश देशमुख ने पिछले दिनों कुछ फोटो सोशल मिडिया पर शेयर की , जिसके बाद उन फोटो पर बवाल मच गया।
आने वाली फिल्म जो छत्रपति शिवजी पर अधहारित होगी , की तैयारियों में जुटे रितेश जब रायगढ़ के किले पहुंचे तो वह ली गयी कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टग्राम पर शेयर की जिसमे उन्होंने शिवा जी के कदमो में शीश झुका रखा है और जिस फोटो पर आपत्ति जताई गयी उस फोटो में रितेश देशमुख व् दो अन्य लोगो ने शिवजी की प्रतिमा की और पीठ किये हुए थे।
विवाद होने पर रीतेश ने माफ़ी मांगते हुए वो फोटो सोशल मिडिया से हटा ली है साथ ही ये भी खा कि ” मेरी मंशा किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुंचने की नहीं थी , हम वहां सिर्फ तस्वीरे खिचवा रहे थे।
ADVERTISEMENT