महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के दो नेताओं की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में एनसीपी विधायक संग्राम जगताप और भाजपा विधायक शिवाजी कार्डिले को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस को 12 अप्रैल तक एनसीपी और बीजेपी विधायकों की कस्टडी मिली है।
आपको बता दें कि अहमदनगर के शाहुनगर इलाके में शनिवार को स्थानीय उपचुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना नेता संजय कोटकर और वसंत ठुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसडीओपी अक्षय शिंदे ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है। जांच के बाद ही हत्या के पीछे की वजह पता चलेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ग़ौरतलब है कि शिवसेना नेताओं की हत्या के बाद अहमदनगर के समर्थ पुलिस स्टेशन में शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। करीब एक दर्जन की गिरफ्तारी हो चुकी है।