सभी सरकारें अपनी सत्ता के दिनों में खूब शिक्षा और स्वास्थ्य के दावे करती हैं। शिवराज सरकार भी इन दावों से पीछे नहीं रही लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई है,उसने सरकार के सभी दावों की पोल खोल दी है और दिखा दिया है कि मध्याप्रदेश में कितना विकास हो रहा है और लोगों को कितनी स्वास्थय सेवाएं मिल रही हैं।
खबर मध्याप्रदेश में टीकमगढ़ के मस्तापुर गाँव की है, जहाँ कुंवर बाई नामक महिला की मौत सांप के काठने की वजह से हो गई। पुलिस केस होने की वजह से पोस्टमार्टम कराना ज़रूरी हो गया।माँ को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कुंवर बाई के बेटे ने सरकारी एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची।
आखिर कुंवर बाई का बेटा जो मजदूरी करता है,उसने जैसे तैसे अपनी माँ को बाईक पर रस्सी से बांधा और खुद ही पोस्टमार्टम हाउस के लिए ले कर चल दिया और पोस्टमार्टम कराया।
यही वो तस्वीरें है जो सरकारों द्वारा ग़रीबों को दी गई सुविधाओं, झूठे वादों और सरकारी विभागों की संवेदनहीनता को उजागर करती है।