इंटरनेट व मोबाइल टेलीफोन भी बंद रहे.
मेघालय की राजधानी शिलांग में हालात सुधार की तरफ हैं लेकिन हिंसा प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार को भी कर्फ्यू जारी रहा,ईस्ट खासी हिल्स के उपायुक्त पी.एस.दखार ने कहा, “मंगलवार को हमने कर्फ्यू में ढील नहीं देने का निर्णय लिया है, हालांकि इलाके में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं.’
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सेना अभी भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं और 10 अतिरिक्त कंपनियां शिलांग में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की सहायता के लिए आ रही हैं.’ दखार ने सोमवार को कहा था कि रात का कर्फ्यू पूरे शिलांग शहर में जारी रहेगा. ऐसा शहर के दूसरे हिस्सों में अशांति फैलने के डर के वजह से किया गया था. अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल की बिक्री पर रोक है.