लीबिया के समुद्री तट के पास शरणार्थियों की एक नौका डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि देश की नौसेना ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया. नौसेना के अधिकारी रामी गोमिद ने बताया कि लीबिया के बचावकर्मियों को डूब रही नौका तक पहुंचने में तीन घंटे का वक्त लगा
उन्होंने कहा, सुरक्षित बचाए गए लोगों में से एक ने बताया कि हादसे के दौरान वे लोग एक इतालवी जहाज के पास पहुंचे थे, लेकिन उसने शरणार्थियों को बचाने से इनकार कर दिया. डूब रही नौका से लीबियाई बचाव जहाज में चढ़ने के दौरान शरणार्थियों में अफरा – तफरी मच गयी. इसी दौरान तीन महिलाएं और दो बच्चे समुद्र में गिर गये. पांचों की डूबने से मौत हो गयी। सभी शव बरामद कर लिये गये हैं.
अधिकारी ने हालांकि मरने वालों की पहचान नहीं बतायी. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित कुल 117 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. सुरक्षित बचाए गए सभी लोगों को राजधानी त्रिपोली ले जाया जा रहा है.