ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके में मौजूद होटल विराट में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.अभी तक पुलिस और दमकल कर्मियों द्वारा होटल में बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
भीषण आग के कारण पूरा होटल जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि होटल के किचन में कुकिंग गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण आग लगी और फैलती चली गई.
आपको बता दें कि इस होटल में काफी संख्या में पर्यटक ठहरते हैं. बताया जा रहा है क्योंकि आग काफी सुबह के समय लगी थी इस दौरान लोग सो रहे थे. जिसकी वजह से जल्दी से वहां से भागना काफी मुश्किल रहा. आग काफी तेजी से पूरे होटल में फैल गई थी.