महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे गुट के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरों के बाप चुरा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग दूसरे लोगों के पिताओं के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करके अपने राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाते हैं। जब एक साल पहले विश्वासघात हुआ था तो मेरे पिता की फोटो और नाम चुराने का प्रयास किया गया था।
आदित्य ने कहा कि देश के टॉप 3 मुख्यमंत्रियों में पूर्व CM उद्धव ठाकरे का नाम आया था। विदेश में जब हम गए थे तब भी वहां लोग पूछते थे कि आपकी सरकार फिर से कब आ रही है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में शिवसेना द्वारा किए गए कामों को दिखाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, अगर हम शिक्षा के स्तर को बदलना चाहते हैं तो हमें कॉमन क्वालिटी एजुकेशन लाना होगा। टैब शिक्षा आपके लिए लाई गई है। नोटबुक का बोझ कम किया, हमने 40 हजार छात्रों को टैब दिए और वे उससे काफी कुछ सीख गए।
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि जब मैं पर्यटन मंत्री था तो कई मंदिर और रास्तों के निर्माण के लिए पैसे दिए। कोस्टल रोड, एमटीएचएल जैसी बड़ी परियोजनाएं जल्द ही पूरी होंगी लेकिन उनका उद्घाटन हम ही करेंगे, ये विश्वास मैं सभी को दिलाना चाहता हूं। महाराष्ट्र के पूर्व पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आरे का जंगल बचाने का काम हमने किया।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब आदित्य ठाकरे शिंदे गुट के नेताओं एवं सीएम शिंदे पर हमला बोला है। आदित्य ठाकरे आए दिन सीएम शिंदे को हर एक मुद्दे पर घेरते रहें एवं उनकी सरकार के खिलाफ कई यात्राएं भी की।