यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह अगले दौर में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अब प्लेऑफ की तीनों टीमें तय हो गई हैं।
मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने 38 बॉल का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके गुजरात को मुकाबले से बाहर करने में अहम रोल निभाया।
इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। लौरा वोलवार्ड और सोफिया डंकली की जोड़ी ने सिर्फ 4 ओवरों में बोर्ड पर 41 रन लगा दिए। लेकिन 5वें ओवर की पहली गेंद पर लौरा वोलवार्ड 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद डंकली भी 23 रन बनाकर आउट हो गईं। गुजरात की ओर से दयालान हेमलता ने 57 और एशले गार्डनर ने 60 रनों की पारी खेली। दोनों की शानदार पारियों के दम पर गुजरात की टीम 170 के पार पहुंच गई।
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, लौरा वुलफार्ट, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और अश्विनी कुमारी।