महाराष्ट्र में NCP के भीतर मचा बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अजित पवार गुट पर हमला बोलते हुए शरद पवार ने मंगलवार दोपहर कहा कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल उनकी पार्टी ही कर सकती है । जी मराठी की खबर के अनुसार, शरद पवार ने कहा, “जब तक मैं जीवित हूं, मेरी फोटो का इस्तेमाल करना मेरा अधिकार है।”
जनसत्ता के रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने कहा कि जिन्होंने मेरे विचारों को धोखा दिया। जिनसे अब मेरे वैचारिक मतभेद हैं। उन्हें मेरी अनुमति से ही मेरी तस्वीर का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं।
ANI के अनुसार, पवार ने कहा, मैंने यहां किसी को ताकत दिखाने के लिए नहीं बुलाया है। कभी आपकी ताकत बढ़ती है तो कभी कम होती है। मैंने पहले भी 1980 में इसका सामना किया था, जब मेरे 59 विधायकों में से केवल 5 ही बचे थे, लेकिन मैंने अपनी पार्टी और उन लोगों के लिए प्रचार किया।
बता दें कि अजित पवार ने 2 जुलाई को राजभवन में शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेकर शरद पवार को पहला झटका दिया था। उन्होंने शरद पवार के खिलाफ राजभवन में अपनी लड़ाई जीत ली। इसके बाद उन्होंने खुद को असली एनसीपी बताकर पार्टी के नाम और सिंबल पर दावा कर दिया है। फिलहाल चुनाव आयोग इस मामले में फैसला करेगा यानी अजित पवार की शरद पवार से दूसरी लड़ाई चुनाव आयोग में होगी। पार्टी का चुनाव चिह्न तिरंगे पर अलार्म घड़ी है।