दिल्ली मेट्रो: करीब साढ़े 5 महीने बाद शुरू हो रही नोएडा-ग्रेनो मेट्रो सोमवार से लोगों के लिए शुरू हो रही है। ऐसे में अचानक सवारियां की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है, इसको देखते हुए NMRC ने पूरी तैयारी कर ली है।
सवारी बढ़ने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन विकल्प अपनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर रविवार को फुल ट्रायल किया जाएगा। सेक्टर-51 स्टेशन पर मॉक ड्रिल भी होगा।
NMRC के अधिकारियों ने बताया कि हर स्टेशन व मेट्रो कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑपरेशन कंट्रोल रूप से निगरानी की जाएगी। इसके लिए अलग से टीम लगाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से एनएमआरसी के पास कुल 19 ट्रेन हैं। इनमें अक्सर 14 ही रूट पर चलाई जाती है।
ये भी पढ़ें: 5 महीने के बाद होगा कैसे मेट्रो का सफर, जानिए क्या किया इंतज़ाम
सोमवार से 7 ट्रेन ही चलाई जाएंगी। बाकी ट्रेन रिजर्व में तैयार रहेंगी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पहले विकल्प के रूप में अगर स्टेशन पर भीड़ बढ़ती है तो तुरंत दूसरी ट्रेन चलाई जाएगी। अगर इसके बाद भी भीड़ अधिक होती है तो दूसरे विकल्प के रूप में स्टेशन पर बिना रूके मेट्रो निकल जाएगी।
कम भीड़ वाले स्टेशन पर ही रूकेगी। इसके अलावा तीसरा विकल्प भी तैयार किया हुआ है। अधिक भीड़ होने पर स्टेशन में ही सवारियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही पीएससी बटालियन 49 की कमांडेंट कल्पना सक्सेना ने बताया कि पूरे रूट पर 330 पीएसी कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर स्टेशन पर 12 से 14 कैमरे और 5 से 6 पीएसी के जवान रहेंगे।
रविवार को इस रूट पर फुल ट्रायल होगा। मेट्रो के 35 राउंड ट्रिप लगेंगे। एक ट्रेन में करीब 200 लोग सफर कर सकेंगे। एनएमआरसी की प्रवक्ता संध्या शर्मा ने बताया कि रविवार को फुल ट्रायल किया जाएगा।
सोमवार को सुबह और शाम मेट्रो चलेगी ठीक उसी प्रकार रविवार को तय समय पर मेट्रो पूरे रूट पर चलाकर देखी जाएगी। स्टेशनों पर 30 सेकेंड तक मेट्रो रोकी भी जाएगी।
ये भी पढ़ें: ENG के खिलाफ टीम के हारने के बावजूद वॉर्नर ने हासिल किया खास मुकाम
प्रवक्ता ने बताया कि हर कोच में करीब 50 लोगों को सफर करने की अनुमति होगी। इनमें 25 लोग बैठकर व 25 खड़े होकर सफर कर सकेंगे। ऐसे में चार कोच की एक मेट्रो में करीब 200 लोग सफर कर सकेंगे।
नोएडा-ग्रेनो मेट्रो चलने के लिए तैयार हो चुकी है। शनिवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर समेत अन्य अधिकारियों ने पूरे रूट का निरीक्षण किया। कुछ स्टेशनों पर उतरकर व्यवस्था देखी।
निरीक्षण में सभी चीजें सही मिली। एनएमआरसी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर आर के सक्सेना ने शनिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन से निरीक्षण शुरू किया।
डिपो से सेक्टर-51 तक पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान परी चौक, सेक्टर-142, 143, 148 और 51 पर उतरकर व्यवस्थाएं भी देखी। निरीक्षण के दौरान ट्रैक, ट्रेन, सिग्नलिंग, कंट्रोल रूम ओएचई लाइन, स्टेशन परिसर पर तैयारी का जायजा लिया।
स्टेशनों पर स्टेशन इंचार्ज और कर्मचारियों से तैयारियों को लेकर बातचीत भी की। दोपहर करीब ढाई बजे निरीक्षण का काम पूरा हो गया। एनएमआरसी की प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षण में सभी तैयारियां मिली हैं।
किसी भी मेट्रो स्टेशन आने पर अगर मास्क नहीं लगा है या चेहरा नहीं ढका है तो 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि जिनके पास मास्क नहीं हैं उनको स्टेशन पर 10 रुपए में मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी रविवार को मेट्रो की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-51 के अलावा भी कुछ स्टेशन पर एमडी व्यवस्थाओं को देखेंगी।
कोरोना वायरस संदिग्ध मिलने पर उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हर स्टेशन पर दो पीपीई किट रखी जाएंगी। इसके अलावा ग्लब्ज, मास्क भी पर्याप्त संख्या में स्टेशनों पर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने पर सवारियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, की जानकारी डिस्पले बोर्ड व उद्घोषणा के जरिए दी जाएगी। वीडियो के माध्यम से भी ट्रेन के अंदर व बाहर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रयास है कि मेट्रो चलाने के बावजूद कोरोना को फैलने से रोका जा सके।