गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनको लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिग्नेश ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन रवि पुजारी से धमकियां मिल रही हैं. मेवानी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार शिकायत के बाद भी खामोश है तो वहीं अब मेवाणी के समर्थन में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार पर सवाल उठाए.
जिग्नेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तीन दिन से उन्हें रवि पुजारी की ओर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जिग्नेश का आरोप है कि उनके मोबाइल नंबर पर किसी ने खुद को रवि पुजारी बताते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया से बोल रहा है. मेवानी ने कहा कि उनके फोन पर मैसेज आया जिसमें लिखा है भड़काऊ भाषण देना बंद करो वरना हम तुम्हें गोली मार देंगे और उमर खालिद भी हमारे लिस्ट में है. जेएनयू के छात्र उमर खालिद पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.