पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और अशरफ के वकील रहे विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस ने STF की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि विजय मिश्रा को उमेश पाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार को विजय मिश्र किसी काम से लखनऊ गए थे। रात करीब 11 बजे लखनऊ एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय की गिरफ्तारी को लेकर मदद मांगी गई थी।
गौरतलब है कि विजय मिश्रा अतीक अहमद और उनके परिवार के सदस्यों का केस हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लड़ रहे थे। करीब दो महीना पहले अधिवक्ता विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें विजय मिश्रा प्लाईवुड के एक कारोबारी मोहम्मद सईद को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहे थे। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की थी। विजय मिश्र के ख़िलाफ़ तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का अतरसुइया थाने में केस भी दर्ज हुआ था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा कि विजय अतीक के भाई अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड के दौरान लगातार संपर्क में थे। जब अशरफ और अतीक जेल में थे, तब भी अशरफ से विजय का संपर्क बना रहा। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि अतीक-अशरफ की हत्या के वक्त वो भी उसी अस्पताल के आसपास थे, जहां दोनों पर गोली चलाई गई थी।
बता दें कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को गोलीबारी कर दी थी। उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे।