जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आ!तंकी हमले से देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर इस हमले की कड़ी आलोचना करते हुए पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात कर रहा है। वहीं बॉलीवुड भी इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ा नज़र आ रहा है।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, ”शहीद जवानों के परिवारों के प्रति में दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही मैं उन शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगता हूं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान की आहूति दे दी”। शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी पुलवामा हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है।

सलमान खान ने निंदा करते हुए ट्वीट कर लिखा, ”मेरा दिल हमारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए बहुत दुखी है। उन्होंने हमारी की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. #YouStandForIndia”। वहीं आमिर खान ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ”पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतं!कवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं बहुत दुःखी हूं। यह बहुत दुखद है। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है”। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आ!तंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतं!कवादी हम!ला है। इस हंम!ले के बाद सरकार से सख़्त कार्यवाई की मांग पूरे देश में की जा रही है। इसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्वासन देते हुए कहा है कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।