भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। शमी ने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा, ”जब हम अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो ये बहादुर जवान सीमा पर हमारी रक्षा के लिए खड़े होते हैं। हम जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं। जब भी जरूरत होगी हम जवानों के मदद के लिए आगे आएंगे”। शमी से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सहवाग भी जवानों के परिवारों की मदद का ऐलान कर चुके हैं।

सहवाग ने आ!तंकी हमले की निंदी करते हुए कहा था कि वह सभी जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सचिन ने अपने ट्वीट में कहा, “पुलवामा में हुआ आ!तंकी हम!ला कायराना हरकत है, हम!ले की खबर सुन कर बहुत दुखी हुं, मेरी गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हुं और देश के जवानों की सेवा और वफादारी को मेरा सलाम”। भारतीय क्रिकेटर गंभीर ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात कही। उन्होंने कहा, ”हां बात करते हैं अलगा!ववादियों से, बात करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए।

अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है”। ग़ौरतलब है कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आ!तंकी आदिल अहमद डार द्वारा किए गए आत्म!घाती हम!ले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। जवानों की इस शहादत के बाद से ही पूरा देश एकजुट होकर शहीदों के परिवार के साथ खड़ा नज़र आ रहा है।