प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर थे। राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने राजस्थान के नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लूट का बाजार बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से योजनाएं का पैसा राजस्थान भेजते हैं, लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है। घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की भाजपा की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मतलब है। लूट की दुकान, झूठ का बाजार। कांग्रेस की झूठ की राजनीति का शिकार सबसे ज्यादा राजस्थान का किसान हुआ है। पिछले चुनावों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था। इनके नेता ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की कसम खाई थी। 10 दिन, 10 महीने और आज 4 साल में भी कर्जा माफ हुआ क्या?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। जो बॉर्डर इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरु की है। हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे के दौरान पोस्टर बैनर के जरिए प्रधानमंत्री से प्रदेश के मुद्दों पर सीधे सवाल किये हैं। जवाब दो मोदी जी के टाइटल से लगे इन पोस्टर्स की चर्चा बीकानेर शहर में भी रही। पोस्टर से न्यू पेंशन स्कीम, लम्पी और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दे हैं