पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में सरहदें पार कर भारत आ गई। सोशल मीडिया के जरिए हुई उनकी मुलाकात शादी तक पहुंच गई। देशभर में इनकी लव स्टोरी की चर्चा हो है लेकिन ATS को दोनों की कहानी पर भरोसा नहीं हो रहा है। ATS ने विगत दिनों सीमा हैदर को हिरासत में लेकर अज्ञात जगह पूछताछ कर रही है।
नोएडा के सेक्टर 58 में ATS ऑफिस में सीमा और सचिन से घंटों पूछताछ की गई। SSP ATS पूछताछ को लीड कर रहे हैं। सीमा हैदर से यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सोमवार को भी 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद भी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है। जिस तरह सीमा रटे रटाए जवाब दे रही है, उससे एटीएस का शक और गहरा हो गया है। शक है कि सीमा को कहीं कोई लगातार गाइड तो नहीं कर रहा।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक सीमा को बेहद कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिली हो सकती है। जिसके चलते वो बड़े ही सधे हुए जवाब दे रही है। इसीलिए पुलिस अब पूछताछ के दौरान मनोवैज्ञानिक को भी साथ बैठा सकती है। जिससे सीमा के झूठ पर बारीकी से नजर रखी जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा हैदर के व्हाट्सप्प चैट्स, इंस्टाग्राम के हैंडल और अन्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खंगाल रहे हैं। ATS पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा नेपाल में कहाँ रुकी थी, सचिन और सीमा की शादी किस मंदिर में शादी हुई थी।
बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।