भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संज्ञान लिया है।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हमने 12 घंटे तक पहलवानों को सुना और एक समिति बनाई। हम भी निष्पक्ष जांच चाहते हैं। 14 बैठकें हुई हैं। सभी को एक निरीक्षण समिति के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।
वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने न्यूज़ पोर्टल इनसाइड स्पोर्ट से कहा कि, देखो हमने पहले भी प्रदर्शन किया। हमें आश्वासन दिया जिसके बाद हमने प्रोटेस्ट खत्म किया। लेकिन वो आश्वासन झूठा था। पहले भी जो कमेटी बनाई गई थी जिसमें हमारे बयान दर्ज है वीडियो शूट हुआ लेकिन कमेटी में जो भी बात कही गई थी वो एक भी पूरी नहीं हुई।
इससे पहले धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस के छात्र संगठन के अध्यक्ष नीरज कुंदन पहुंचे। इस दौरान सतपाल मलिक ने कहा था कि जिस प्रकार पीएम मोदी को किसानों के सामने माफी मांगनी पड़ी थी, इस बार पहलवानों के सामने माफी मांगनी पड़ेगी।