पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने आगामी 15 अगस्त से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लड़ाई का ऐलान किया है। शहीद दिवस के मौके पर ममता ने कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करने जा रही हैं। दूसरी ओर बीजेपी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उनके वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा टीएमसी में शामिल हो गए।तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आज शहीद दिवस मना रही है जिसकी रैली में ममता ने बीजेपी भारत छोड़ो का नारा भी दिया। ममता ने कहा, हम 15 अगस्त से ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ कैंपेन की शुरुआत करेंगे। यह 2019 के लिए एक बड़ा प्रहार होगा जिसमें बंगाल रास्ता दिखाएगा।’
ममता ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘देश में हर जगह लिंचिंग की खबरें आ रही हैं। वह लोगों के बीच तालिबानी पैदा कर रहे हैं।’ ममता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस में कुछ अच्छे लोग भी हैं जिनका मैं सम्मान करती हूं लेकिन कुछ गंदा खेल भी खेल रहे हैं।’