बिहार की राजधानी पटना में कल विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक होने जा रहा है। इसी क्रम में टीएमसी की प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद कहा…मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं मैं लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं। राबड़ी देवी, लालू से मुलाकात के बाद मैं खुश हूं
ममता बनर्जी ने कहा कि लालू प्रसाद देश में काफी सीनियर लीडर हैं। वे बहुत दिन जेल में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन, आज उनसे बात कर लगा कि लालूजी अभी भी बहुत तगड़े हैं और बीजेपी से लड़ सकते हैं। आगे ममता बनर्जी ने कहा कि कल हमारी विपक्ष की बैठक है। हम उम्मीद करते हैं कि यह अच्छी होगी और सामूहिक फैसले लिए जाएंगे। मुझे लगता है कि देश को विनाश से बचाने के लिए लोग भाजपा के खिलाफ वोट देंगे।
बता दें कि शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की एक बैठक होने वाली है। इस बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने वाला है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य विपक्षी नेता शामिल होने वाले हैं।