बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से जुड़ने के बाद विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तो सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की बुराई करने से बिलकुल भी परहेज़ नहीं करते।
इस बार तेजस्वी ने ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार पर आरएसएस के साथ मिल जाने का आरोप लगाया है ,उन्होंने कहा है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से जुड़ने के बाद आरएसएस की नीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी ने कहा है की उनका मन संघ से जुड़ा हुआ है, लेकिन वह जनता को समाजवादी होने का दिखावा कर रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि समाजवादी लबादा ओढ़कर समाज के ताने बाने को बिगाड़ने का काम नीतीश कुमार कर रहे है। अब तो उनको गेरुआ वस्त्र धारण कर लेना चाहिए। जब उनका मन संघी हो गया है तो तन भी संघी हो जाना चाहिए। इसके साथ अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताया है।
उन्होंने कहा है कि कुर्सी कुमार बिहार और बिहारियत पर प्रहार कर भगवा चोला धार कमल विहार में आराम फ़रमा रहे है। कल नीतीश जी को सार्वजनिक मंच से दाँत पीसते हुए झुँझलाहट, बौखलाहट, चिड़चिड़ाहट, छटफटाहट और कड़वड़ाहट में देखकर अजीब सहानुभूति महसूस हुई। मुझे उनकी चिंता हुई। मात्र 8 महीनों में ही सत्ता पक्ष ने किस परिस्थिति में पहुँचा दिया है हमारे आदरणीय चाचा जी को।
गौरतलब है कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ नेता विपक्ष में रहते हुए सिर्फ ट्वीट करने के लिए ही बने हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह सिर्फ ट्वीट ही करते रहते हैं।