देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के केसों में उछाल देखने को मिल रहा है। कोविड केसों ने केंद्र और राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है। अगर लोग समय रहते हुए सचेत नहीं हुए तो कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को सलाह दी गई कि वे व्यक्तिगत रूप से सभी लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे की तैयारियों की निगरानी और समीक्षा करें, जिसमें पर्याप्त नामित अस्पताल बेड की उपलब्धता के अलावा यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।