देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन हो रही वारदातों को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला प्रगति मैदान में कार से लूट का है। इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घटना वाला वीडियो शेयर कर कहा कि दिल्ली के एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।
गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने-चांदी के गहनों का कारोबार है। शनिवार दोपहर को कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया।
बता दें कि दिल्ली से दिल दहलाने वाला एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो प्रगति मैदान टनल का है जहां एक कारोबारी से गन प्वाइंट पर 4 लूटेरों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिए और मौके पर से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लुटेरों की तलाश जारी है।