बिहार चुनाव: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी बुधवार को दूसरी बार तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एक दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही बीजेपी और एनडीए ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। इनमें दरभंगा और पटना की रैली में सीएम नीतीश भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग़ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: सार्वजनिक जगह पर अनिश्चित काल के लिए प्रदर्शन की इजाज़त नहीं
पीएम मोदी सबसे पहले दरभंगा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दरभंगा की रैली से बीजेपी के आठ, जदयू के छह और VIP के चार उम्मीदवार एनडीए कार्यकर्ताओं से वर्चुअल जुड़ेंगे।
इस रैली के लिए राष्ट्रीय प्रभारी हरीश द्विवेदी और मनीष जायसवाल को स्टेशन प्रभारी तो देवेश कुमार और धर्मशीला गुप्ता को स्थानीय कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
दूसरी रैली मुजफ्फरपुर में होगी। इसमें जदयू-भाजपा के 13-13 और वीआईपी के दो उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ेंगे। इसके लिए हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय प्रभारी, डॉ के लक्ष्मण को स्टेशन प्रभारी तो अखिलश सिंह को स्थानीय कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
वहीं तीसरी रैली एयरपोर्ट के समीप पटना के वेटनरी ग्राउंड में होगी। इस रैली से BJP के नौ और जदयू के सात उम्मीदवार एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल जुड़ेंगे।
इस रैली के लिए भाजपा ने संजय टंडन को स्टेशन प्रभारी बनाया है। रैली के लिए भाजपा ने कार्यक्रम स्थल के आसपास के अलावा शहर के अन्य चौक-चौराहों पर भी बैनर-पोस्टर लगा रखे हैं।
ये भी पढ़ें: फ्लू जैसा ही है कोरोना… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर फेसबुक, ट्विटर ने लिया ऐक्शन
पीएम की चुनावी रैली को ले पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। विशेष शाखा ने पहले ही सात IPS की पोस्टिंग कर रखी है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस बलों के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता आदि का भी इंतजाम किया गया है। पीएम की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन हो, प्रशासन इसकी तैयारी में है।