बीएसएनल के साथ पार्टनर्शिप करके सिम लॉन्च करने के बाद अब योग गुरू रामदेव ने ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया है. बताया गया कि इस ऐप को वॉट्सऐप से टेक्कर लेने के लिए बनाया गया है. लेकिन गूगल प्ले स्टोर ने इस ऐप को लॉन्च के कुछ घंटों में ही हटा लिया है.हालांकि लॉन्च से कुछ से समय के बाद ही इस ऐप को लोगों ने जल्दी डाउनलोड किया और घंटे भर में 50 हजार डाउनलोड हो गए. हालांकि अब यूजर्स का कहना है कि ऐप स्टोर से ये ऐप गायब हो गया है.
किंभो का मतलब What’s New, How are you होता है. यह संस्कृत का शब्द है. इस ऐप में रियल टाइम टेस्क्ट और वीडियो चैट का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा कुछ फीचर्स हैं जो स्नैपचैट जैसे हैं इनमें खुद से मैसेज डिलीट होना और घोस्ट चैटिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
इलियट ऐल्डर्सन ने इस ऐप के बारे मे कुछ कहा है. ये वही शख्स हैं जिन्होंने आधार लीक के बारे में खुलासा करके देश भर को सकते में ला दिया है. ऐल्डर्सन का असल नाम कुछ और है और वो फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर हैं.
एक ट्वीट में इन्होंने कहा है, ‘किंभो ऐप दूसरे ऐप से कॉपी किया गया है. इस ऐप की जानकारी और स्क्रीशॉट भी दूसरे ऐप से कॉपी किए गए हैं’
उन्होंने यह भी कहा है कि पतांजली किंबो मैसेंजर भारत में लॉन्च हुआ है, लकिन क्या यूजर्स के प्राइवेट इनफॉर्मेशन सिक्योर हैं? इलियट ऐल्डर्सन ने एक ट्वीट में यह तक कह दिया है कि वो किंभो एंड्रॉयड ऐप के सभी यूजर्स का मैसेज पढ़ सकते हैं. उन्होंने इस ऐप को सिक्योरिटी के लिए आपदा की तरह बताया है.