झारखण्ड के चतरा के इटखोरी में कचरा बीनने का काम करने वाली एक महिला की मौत कथित तौर पर भूख की वजह से हुई है. बेटे का कहना है कि वह चार दिन से भूखी थीं. झारखंड में ही रविवार को गिरिडीह ज़िले में कथित तौर पर भूख से एक और महिला की मौत हो गई थी.
दैनिक जागरण के रांची संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात तकरीबन नौ बजे 45 वर्षीय मीना मुसहर की मौत हो गई. मृतक बिहार के गया ज़िले के बाराचट्टी की मूल निवासी थीं.मीना चतरा के इटखोरी ब्लॉक प्रेमनगर मोहल्ले के आसपास रहती थीं और बेटे साथ कचरा बीनने का काम करती थीं.महिला के बेटे गौतम मुसहर ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि वह पिछले चार दिन से कुछ नहीं खाया था.इटखोरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. डीएन ठाकुर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि महिला का बेटा उन्हें अस्पताल लेकर आया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.