नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं। रोज बीते दिनों से अधिक नए केस दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी में कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए थे।
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2973 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 88 हजार के पार जा पहुंची है।
शनिवार रात को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2973 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 88 हजार 193 हो गई है।
ये भी पढ़ें: 1 साल का बच्चा जिंदा सांप खा गया, मां ने मुंह से खींचकर बाहर निकाला
वहीं इसमें से इलाज के बाद 1 लाख 63 हजार 785 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज कोरोना के कारण दिल्ली में 25 लोगों की मौ!त हुई है और अब मृतकों की संख्या 4538 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 19 हजार 870 सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक यानी 10 हजार 514 लोग होम आइसोलेशन में हैं और बाकी के मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिल्ली में केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली अब 976 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: ENG के खिलाफ टीम के हारने के बावजूद वॉर्नर ने हासिल किया खास मुकाम
अगर टेस्टिंग की बात करें तो आज दिल्ली में कुल 38 हजार 895 सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 9562 आरटीपीसीआर के माध्यम से तो 29 हजार 333 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई है।
राजधानी में अभी तक कुल 17 लाख 44 हजार 466 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी हुई है।