दिल्ली विधानसभा में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर एक बयान दिया था। इस पर असम के सीएम ने कहा था कि अगर केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर यह बात कही तो वो उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे। अब गुवाहाटी पहुंचने के बाद केजरीवाल ने हिमंता बिस्वा सरमा पर एक बार फिर पलटवार किया है। एक जनसभा में केजरीवाल ने कहा, दो दिन से धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल आएगा तो मैं जेल में डाल दूंगा। ये क्या है यार मैं पुलिस से पकड़वाऊंगा केजरीवाल को, अरे मैं कोई आतंकवादी हूं. क्यों पकड़वाओगे मुझे?
मैं हिमंत बाबू को कहना चाहूंगा कि आप असम के मुख्यमंत्री तो बन गए पर असम की संस्कृति नहीं आई आपको असम के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। असम के लोग अपने अतिथि का स्वागत करते हैं। असम के लोग अपने गर आए अतिथि को घर ले जाते हैं खाना खिलाते हैं और स्वागत करते हैं। असम के लोग जेल भेजने की धमकी नहीं देते। मैं हिमत बाबू से निवेदन करता हूं कि आप मुख्यमंत्री बन गए, थोड़ी सी असम की संस्कृति भी सीख लीजए आप।
आगे केजरीवाल ने कहा कि मंच से हिमंत बिस्वा सरमा को आमंत्रण देता हूं कि जब वो दिल्ली आएं तो मेरे घर चाय पीने के लिए आइयेगा। अगर समय मिले तो थोड़ा खाना खाने के लिए भी आइयेगा।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि हिंमता बिस्वा सरमा के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए असम के सीएम ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री ने कहा था, क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन पर मुकदमा करना चाहता था लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की।
सरमा ने कहा था कि केजरीवाल दो अप्रैल को यहां आएं और कहे कि मैं भ्रष्ट हूं। अगले ही दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा जैसा कि मैंने (आप नेता ) मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया है। बहरहाल असम में रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने असम में रोजगार के मुद्दे पर भी मौजूदा सरकार को घेरा।
केजरीवाल ने कहा कि हमें रोजगार देना आता है। आम आदमी पार्टी की सरकार अगर असम में आएगी तो यहां के एक- एक बच्चे को रोजगार दिया जाएगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि जिस गति से मौजूदा सरकार रोजगार दे रही है उससे लगता है कि 100 साल लग जाएंगे लोगों को रोजगार देने में। इस रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे।