कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे। उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई।
इसके बाद रोन में हुई सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए 40% कमीशन वसूला जाता है। भाजपा की सरकार उन लोगों को देश से भगाने में मदद करती है, जिन पर घोटालों का आरोप लगा होता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं।
बता दें कि मीडिया से बात करते हुए, खड़गे ने अपनी पहले की टिप्पणी को स्पष्ट किया और कहा, “नहीं नहीं, मेरा मतलब मोदी से नहीं था, मेरा मतलब था कि भाजपा की विचारधारा सांप जैसी है। मैंने व्यक्तिगत रूप से मोदी को कुछ नहीं कहा, मैंने उनकी विचारधारा को एक सांप की तरह कहा और अगर आप इसे छूने की कोशिश करेंगे तो आपकी मौत निश्चित है।
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है। पार्टी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट किया और कहा, अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीला सांप’… बताया है। जो सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से शुरू हुआ और हमें पता है उसका अंत कैसे होगा, कांग्रेस लगातार नए स्तर तक नीचे गिरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है।