कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की निगरानी में आने वाले हैलेट अस्पताल का एसी प्लांट पांच दिनों से ख़राब था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने एसी ख़राब होने की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी थी लेकिन प्रशासन ने गौर नहीं की जिसके कारण मौत हुई है.अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया.
कानपुर: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर शहर के एक मेडिकल कॉलेज के तहत आने वाले अस्पताल की आईसीयू का एसी ख़राब होने के चलते पिछले 24 घंटे में पांच मरीज़ों की मौत हो गई है.
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (जीएसवीएम) कॉलेज के तहत आने वाले लाला लाजपत राय अस्पताल, जिसे हैलेट अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है, के मेडिसिन विभाग की आईसीयू के एसी प्लांट पिछले पांच दिनों से गड़बड़ चल रहे थे.
दैनिक जागरण के कानपुर संस्करण के मुताबिक, आईसीयू के दोनों एसी प्लांट बुधवार रात फेल हो गए. 41.2 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में लाइफ सपोर्ट सिस्टम के उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया. ऐसे में 24 घंटों के अंदर यहां पांच मरीजों की मौत हो गई.
रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने एसी ख़राब होने से मरीज़ों की मौत होने से इनकार किया है. इनका कहना है कि मौत बीमारी की वजह से हुई. साथ ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम के फेल न होने का भी दावा किया गया है.