दिल्ली के हौज खास इलाके में एक एयर होस्टेस की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में परिजनों द्वारा मौत का आरोप लगाए जाने के बाद अब पुलिस ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करने वाली 39 वर्षीय एयरहोस्टेस अनिशिया बत्रा के शव के दोबारा पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा रही है. इस बीच फोरेंसिक लैब की एक टीम भी हौज खास के पंचशील पार्क इलाके में स्थित अनिशिया के फ्लैट पर पहुंच चुकी है.
मायके वालों द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद अनिशिया की मौत का मामला उलझता नजर आ रहा है. पहले अनिशिया के पति मयंक सिंहानिया ने बताया था कि अनिशिया ने घर की छत से कूदकर खुदकुशी की. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि अनिशिया ने घटना से कुछ ही घंटे पहले अपने घरवालों को मैसेज कर हेल्प मांगी थी.
पुलिस आज अनिशिया के पति मयंक से पूछताछ भी कर सकती है. पुलिस ने अनिशिया, उसके पति मयंक और उसके परिवार वालों के बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. इन बैंक खातों की भी जांच की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, अनिशिया के परिवार वालों ने मयंक को दहेज में BMW कार और डायमंड रिंग दी थी. उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
अनिशिया की मां के साथ भी हो चुकी है मारपीट
अनिशिया के भाई करण बत्रा का कहना है कि मयंक, मयंक के पिता राजेन्द्र सिंघवी और मां सुषमा सिंघवी शुरुआत से ही उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे. पिछले महीने बात इतनी बिगड़ गई की अनिशिया के माता-पिता को आना पड़ा. आरोप है कि तब मयंक ने अनिशिया की मां के साथ भी मारपीट की थी. अनिशिया के पिता ने 27 जुन को इसे लेकर मयंक और उसके परिजनों के खिलाफ हौज खास थाने में लिखित शिकायत भी दी थी.