उत्तर प्रदेश में योगी सरकार यूं तो अपने शासन काल में राज्य में जनता के लिए सुरक्षित माहौल और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे करती रहती है। लेकिन उनके शासन की सच्चाई अक्सर देखने को नज़र आ रही है। ताज़ा मामला सामने आया है यूपी के आगरा से।
जहाँ आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एक बड़ी लापरवाही का ताज़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर माँ के साथ खड़े उसके बेटे की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें नज़र आ रहा है की बेटा अपने कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर और हाथ में यूरिन बैग लेकर खड़ा हुआ है। फोटो में देखा जा सकता है कि इस महिला के मुंह पर मास्क लगा हुआ है। ”
खबरों के अनुसार ऑक्सीजन लगाने के बाद मरीज को वॉर्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। ट्रॉमा सेंटर से वॉर्ड काफी दूर है इसलिए एंबुलेंस बुलाने को कह कर उन्हें जाने के लिए कह दिया गया। मां-बेटे ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकल आए और काफी देर तक धूप में खड़े रहे। तेज धूप के कारण बुजुर्ग महिला की तबियत फिर बिगड़ने लगी तो उन्हें इमर्जेंसी में भर्ती कराना पड़ा।
वहीँ इस मामले पर अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है की उन्होंने वार्ड बॉय ने मरीज को शिफ़्ट करने से पहले कुछ देर के लिए खड़े रहने को कहा था इसी दौरान किसी मीडियाकर्मी ने उसकी फोटो ले ली। अस्पताल प्रशासन ने इस पर सफाई देते हुए आश्वासन दिया है की अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा।