बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अभिषेक ने एक्टिंग के साथ राजनीति में अपना करियर बनाने का प्लान बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषके अपने माता-पिता के नक्शे कदमों पर चलकर जल्द ही सियासत में एंट्री लेने वाले हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। शहर में जूनियर बच्चन की एंट्री को लेकर जबरदस्त चर्चा है। लेकिन समाजवादी पार्टी या बच्चन परिवार पर अभी ऐसे संकेत नहीं दिए गए हैं। लेकिन फेसबुक पर पैसा कमाने की खबर से हंगामा मच गया।
पंजाब केसरी वेबपोर्टल के अनुसार वहीं एक्टर के चुनाव लड़ने की बात पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता बोले कि एक्टर की मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा की सदस्य हैं। उनका परिवार समाजवादी और समाजवादी विचारधारा को मानने वाला है। ऐसे में अभिषेक बच्चन अगर चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वो चुनाव अच्छा लड़ेंगे।
मालूम हो, साल 1984 में अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर राजनीति में कदम रखा था। बिग बी अपने जिगरी दोस्त राजीव गांधी की वजह से राजनीति में आए ते। उन्होंने जन्मभूमि इलाहाबाद को चुनावी जंग के लिए चुना था। वह इलेक्शन जीत भी गए थे और सांसद भी बन गए थे। पर कार्यकाल पूरा होने से पहले ही एक्टर ने इस्तीफा दे दिया था।
अमिताभ बच्चन ने अपने प्रतिद्वती हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी अंतर से चुनाव हराया था। इतिहास एक बार फिर से खुद को शायद दोहराने जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने जिन हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था उन्ही की बेटी रीता जोशी अभी सांसद है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की खबरों ने लोंगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।